दिल्ली सरकार ने प्रदूषण और ट्रैफिक पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। नवंबर 2025 से दिल्ली में बीएस-3 या उससे पुराने मानक की गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह बंद होगा। अब केवल बीएस-6 मानक वाली गाड़ियों को ही राजधानी में आने की अनुमति मिलेगी। यह निर्णय सीएक्यूएम और परिवहन विभाग के आदेश पर लिया गया है। निजी वाहन और टैक्सी इस नियम से बाहर हैं। सरकार का दावा है कि इससे प्रदूषण घटेगा और ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर होगा। जानिए कौन-सी गाड़ियों को बैन किया गया है और किसे मिली राहत। <br /> <br />#DelhiNews #PollutionControl #BSEmission #BiharNews #BS6Vehicles #DelhiTransport #AirPollution #TrafficUpdate #BanOnVehicles #DelhiGovt<br /><br />~ED.108~HT.408~
